रविवार, 20 मार्च 2011

अस्सी कवि सम्मेलन एडवांस बुकिंग के लिये सम्पर्क करें

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि होली के अवसर पर प्रति वर्ष काशी के अस्सी घाट पर होने वाले कवि सम्मेलन में श्रोतारूप में अगले साल जाने के लिए ब्लॉग जगत के कुछ लंठो ने प्रोग्राम बनाया है। एडवांस बुकिंग के लिये पुरुष ब्लॉगर (केवल अनाड़ीवादी) सम्पर्क करें (चेतावनी -  नाड़ी का नाड़ा से कोई सम्बन्ध नहीं है।) 
यह पाया गया है कि ब्लॉग जगत से कोई भी 'कवि' के रूप में क़्वालिफाई नहीं कर पाया है। क़्वालिफाई करने के लिये अंत में दी गई 'समस्या पूर्ति' हर हर महादेव! टेक के साथ करनी है।

अब तक का प्रोग्रेस: 

तिरपाल और जाजिम की बेवस्था वैज्ञानिक मुखारविन्द के जिम्मे है। तिरपाल पर पड़े चूतड़ चिह्नों के निरीक्षण से उन्हें अपने 'नायक नायिका' नख शिख वर्णन में रह गई कसर पूरी करने में मदद मिलेगी।
सचाई की शरण वाले माट्साब सौन्दर्य लहरी की परम्परा में अस्सी के योगदान पर एक विशद लेख लिखेंगे।
कवि हृदय ऋजु प्रकृति कुँवारे बालक पूरे सम्मेलन की कविताओं को लिपिबद्ध करेंगे।
चूँकि सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व का है, इसलिये अंग्रेजी और जापानी भाषाओं में अनुवाद के लिये मूल रचनाओं को समझने हेतु चतुर भारतीय संत पिटासवर्ग से आयेंगे। उन्हों ने अश्लील शब्दों को निकाल कर सभ्य भाषा में उतने ही प्रभावकारी अनुवाद की बात कही है। 
उनका यह कारनामा किसी चमत्कार से कम नहीं होगा, इसलिये नाड़ा नाम विख्यात देश से ऊड़न लाल भी पधार रहे हैं। उन्हें आज कल ऐसइच उपन्यासिका लिख लिख फोकट में बाँटने का शौक चर्राया है।   
इस पर प्रथम आचार्य नाम विख्यात विवाहितादिललपकू कुमार ने कहा है कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी। वैसे उन्हों ने उन दिव्य कवित्तों में लोक सम्वेदना के स्वर पाये जाने की बात कही है जिनके कारण कभी भी क्रांति हो सकती है। 
पलटकुमार ने राधा और तेल के मेल का खेल देखने के लिये अभी से दालमंडी गली में कमरा ढूँढ़ लिया है। 
आलसी नाम विख्यात ने आलस तजते हुये अगुवाई की जिम्मेदारी स्वीकार की है। झूठा ज्ञान बघार कर आतंक फैलाने वाले इस शख्स ने यह सिद्ध करने की ठान ली है कि अश्लीलता ही भाषा की प्राण है।
शातिर कली ने हामी भरते हुये 'बात में वजन' की अपनी अवधारणा की प्रस्तुति का प्रोग्राम बनाया है।
यह और बात है कि वहाँ संगठन, संघटन वालों की गठन ठन ठन कर देने का बन्दोबश्त  एक भटकती आत्मा ने कर रखा है। आज कल उन्हें विश्वनाथ मन्दिर में हक्का बक्का मंत्र पढ़ते पाया जाता है। कुछ का कहना है कि असल में शकीरा का वक्का वक्का वो वो सुनने देखने के बाद से ही उनका दिमाग ठरक गया है।   
हर सफेद दीवार में श्वेत प्रदर के चिह्न तलाशने वाले व्हाइट हाउस के मालिक बम-बई से सिर्फ इसलिये पहुँचने का पिरोगराम बनाये हैं कि चिलगोंजई के ओरिजिन को तलाशा जा सके। पलटकुमार दालमंडी से रोज उनसे बातें करते हैं और लत्ता बीनने के गुन सीखते हैं।   
ग़लती से पच्छिम में पैदा हो गये दपक बाबा भी आ रहे हैं। खैनी खा खा कर उन्हें कुछ हो गया है और उनके दोस्त परबिये ने उन्हें यह झाँसा दिया है कि जब दिब्य कबित्त अवतरित होंगे तो उनकी आँच से उस कुछ की वो सिंकाई होगी कि वह कल को सर्व करने चला जायेगा। 
आली भी आ रहे हैं। उन्हें उकसाने में अपून कुस्सुल का हाथ है। आली मुखारविन्द की दोस्ती और अपून की नूर दुश्मनी में दुरभिसन्धियों को समझने के लिये पधार रहे हैं। ये बात अलग है कि इसी बहाने दोनों उनके नाड़ी ज्ञान की ऐसी तैसी करने वाले हैं। आली ने कहा है कि अगर वे हार गये तो नाड़ी ब्लॉगों पर लम्बी अज्ञानी/अगमजानी/हैरानी टाइप की बड़ी बड़ी टिप्पणियाँ करना छोड़ देंगे। 
कवि सम्मेलन से एकदम असम्बद्ध इस प्रस्ताव पर बलापाल ने एक नये ब्लॉग का शुभारंभ अगली होली के दिन से करने को कहा है। प्रथम आचार्य ने मेल कर उनसे पूछा है कि क्यों खाली पीली पादते रहते हैं? हाल लिखने तक दोनों नेट पर बज़बज़ाते हुये गुथ्थमगुत्था थे।   
बात बात में झेलाऊ कार्टून बनाने वाले काजलमार ने 'ब्लॉग क्राइम्स' में एक कार्टून स्ट्रिप अभी से छापने की बात बताई है। 
इस पर आत्ममुग्ध महजूफ कली का कहना है कि बात कुछ हजम नहीं हुई। मेरे जैसे स्मार्ट पर कार्टून क्यों नहीं बनाया जा रहा?
 परम सभ्य सैनिक उभयराजारिसि ने जलजला लिख कर उन्हें समझाया है कि तुम ऐसे ही कार्टून हो, बनाने की क्या जरूरत? दोनों ने अस्सी कवि सम्मेलन में एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी है। 
घोषित अद्वितीय कुटिल-खल-कामी अपने नाम के तीसरे भाग को चरित्र में उतारने की सीख के लिये पधारेंगे। वैसे उन्हें सीख से नफरत है और बेफालतू फिल्मी गानों के बघार पोस्टों में देने की फितरत है। फिर भी देखी जायेगी। 
शिवज्ञान लाहाबाद से बनारस पहुँचेंगे। बनारस से शिवगंगा एक्सप्रेस पकड़ कर दिल्ली जायेंगे और दिल्ली से जयझा जैसे नमूने ब्लॉगरों को इकठ्ठा कर लायेंगे। ऐसा सिर्फ इसलिये कि शिवज्ञान के रहते किसी को भी रेल टिकट नहीं लगेगा। खुद उन्हें तो कभी लगता ही नहीं है। वे इसे गंगा जी की कृपा बताते हैं और उनका बिरोधी खेमा रैंकिंग बढ़ाने की चाल कहता है। 
कुदर्शन मिसिर ने किसी के चाल चलन पर सवाल उठाने से इनकार करते हुये कहा है कि वे कवि सम्मेलन में सिर्फ इसलिये श्रोतारूप भाग लेंगे कि कुछ और एनीमेशन के लायक कैरेक्टर मिलेंगे। उनका ब्लॉग अव्वल तो लोग पढ़ते ही नहीं, जो जाते भी हैं वे एनीमेशन के चक्कर में टिपियाना ही भूल जाते हैं। आलसी ने उन्हें एनीमेशन के बजाय असल चीज परोसने की सलाह दी है। दोनों इस मुद्दे पर भदैनी कुटी में डिछ्क्स करेंगे।     
चारशून्य टाइप पोस्टें लिखने वाले ब्लॉगर ने बड़ा वाजिब सवाल उठाया है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा सोविधा का दुरुपयोग सिरफ भड़ैती सुनने सुनवाने के लिए क्यों किया जा रहा है? 
इस पर भाऊ बैडनिक्कर ने ऑब्जेक्शन लिया है कि इस सन्दर्भ में 'भड़ैती' शब्द का प्रयोग ग़लत है। चारशून्य टाइपो ने उनसे चुप चाप रह कर कविता सुनने लायक दिमाग विकसित करने की नसीहत दी है। उनकी एक और सिखावन 'बिना वाक्य के शब्द देह नहीं कसाईखाने की बोटियाँ हैं' को समझने की कोशिश में वे कहीं एक और पुरस्कार न झटके लें! 
सुना गया है कि इसी बात पर मलमल नन्द और कुकवि कास में जबरदस्त झगड़ा हो गयेला है। अब बैडनिक्कर उन्हें दस्त के अर्थ समझाने में लगे हैं। यह पक्का है कि कोई आये न आये ये चारो अस्सी जरूर पहुचेंगे।
बरधा के साँड़ों से घबरा कर धत्तार्थ प्रिताठी नखलौ आ धमके हैं और पुरस्कारी लाल के साथ अस्सी पहुँचने की योजना बना रहे हैं। दोनों इस गुंताड़ में लगे हैं कि कैसे वहाँ के कवियों को पुरस्कार दिया जाय? वैसे उन कवियों की हर चीज में बाँस कर देने की आदत के बारे में सुन सुन कर दोनों सहमे भी हैं। उनके निर्णय की उत्सुकता से प्रतीक्षा है। 
हैट लगा कर काला पैसा इधर उधर करने वाले बोझा से कम ही बात हो पाई है। उनका मोबाइल डिस्चार्ज है और वलिया में डॉलर न चलने कारण जनरेटर नहीं खरीद पा रहे जिससे कि मोबाइल चार्ज हो सके। फिर भी उन्हों ने पहुँचने के लिये अभी से छुट्टी का ऐप्लीकेशन लगा दिया है। जिस समय उनसे बात हुई, वह आम के पेंड़ से सेम तोड़ने के बहाने ऊँचाई से लाइन मार रहे थे। आलसी ने उन्हें समझाया है कि बबुआ इतना जल्दी न भूलो, पेंड़ हवाई जहाज नहीं कि अव्वल तो टपकोगे नहीं और अगर टपक गये तो सीधे सू sssssss। पेंड़ से टपके तो इतनी पूजा होगी कि बस्स बरफ सेंकने से ही लगी आग बुझेगी। .... 

अभी तक इतना ही। 

समस्या पूर्ति की पंक्तियाँ:

लाँड़ उठे न गाँड़ में दम 
हम बानी केसे कम? 
...........
.......... .
...........
...........

बोल जोगीरा, हर हर महादेव!
________________________________________________________________ 

नोट - इस लेख और ब्लॉग का अश्लीलता से दूर दूर तक नाता नहीं है। अश्लील या व्यक्तिपरक टिप्पणियाँ प्रकाशित नहीं की जायेंगी। कृपया अश्लील भाषा का प्रयोग न करें। लेख जैसी सभ्य भाषा का प्रयोग करें।   
 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बुरा न मानो होली है। लिहो लकारा लिहो लिहो ...होली है.. हर हर महादेव! 

       

24 टिप्‍पणियां:

  1. वक्का वक्का ओ हो वक्का वक्का
    मिलल चूतिया खेले अक्का बक्का

    ब्लॉगन मा हवे चौचक चर्चा
    आलसी भरावे चाटे क पर्चा
    टपकाई लरवा सबही पढ़ता
    पर्चा कठिन बा लागता मर्चा

    हो गइला न हक्का बक्का ?

    वक्का वक्का ओ हो वक्का वक्का
    मिलल चूतिया खेले अक्का बक्का

    जोगीरा स र र र..। हर हर महादेव।

    जवाब देंहटाएं
  2. रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
    रहे ने कोई झोली खाली
    हमने हर झोली रंगने की
    आज है कसम खाली

    होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. होली की शानदार शुरुआत कद्दई आपने तो महाराज! मजे आ गये। ज्यादा तारीफ़ करने में आपौ का मुग्धा नायिका हो जाने का खतरा है। :)

    अपून कुस्सुल

    जवाब देंहटाएं
  4. भांग के नशे में करे आचारज मनोहारी बतिया...
    आचारन को सोबे न दे - परेशान करे सारी रतिया..
    परेशान करे सारी रातिया ... सखी मैं तो हारी...
    ले जाओ पीहर हमरे .. बदला ले इनसे सलहज और सारी..

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे अरे अरे ........ भांग के नसे में इ लाईन तो अबे देखा .

    @ अश्लील या व्यक्तिपरक टिप्पणियाँ प्रकाशित नहीं की जायेंगी।

    अब तो आपकी मर्ज़ी है.... पहले वाली टीप प्रकाशित करे या न ..

    पर होली तो होली.....

    जवाब देंहटाएं
  6. बढ़िया मोबाइल वाला तेल मिलाया है आपने!

    लाँड़ उठे न गाँड़ में दम
    हम बानी केसे कम?

    सठियाये पै भाव चढ़ा
    बुढ़वा देखौ गजब पढ़ा
    भिनसारे मुर्गा बोला
    दिलफेंकन कै मन डोला
    रात के चौथे पहरा पै
    किहिस खदेरन अस खेला
    जेकरे गाड़ मा नाहीं दम
    ते लत्ता बिनिहैं हरदम
    जेकर लाड़ अबौ दमगीर
    दिनौ रात ते खैहैं खीर
    अरथ निकारी जे मतिधीर
    वहिकै होरी अउर अबीर ...
    मुन्नी मूतै तिरछी धार
    खड़ी फसल न खाय सियार ...
    हो जुगीरा सा रा रा रा र र र सा रा रा रा !!

    जवाब देंहटाएं
  7. ............
    फ़िर भी कुश्ती लड़ेंगे हम?

    (कूटिल-कल-खामी)

    जवाब देंहटाएं
  8. अमरेन्द्र लगता है एकदम होलियाड़ मूड़ में आ गये हैं :)

    इतनी चऊचक समस्यापूर्ति वाला प्रश्न पूछे हो कि लंठन के लंठई और पट्ठन के पट्ठई सब ससुर फइल हो गया है :)

    धांसू पोस्ट है....एकदम राप्चिक।

    @ लाँड़ उठे न गाँड़ में दम
    हम बानी केसे कम?

    ये लिबिया के गद्दाफी की ओर तो इशारा नहीं कर रहे हो बंधु :)

    जवाब देंहटाएं
  9. अस्सी जमावड़ा का बेसब्री से इन्तजार है।
    समस्या पूर्ति गिरे-सेज़ के वश का है :)

    लाँड़ उठे न गाँड़ में दम
    हम बानी केसे कम?
    एँड़ी के पसीना मूड़ी चढ़ी
    बकचोदी नाइ हऽ बड़ी-बड़ी

    आँच उठल पेड़ू के तापै
    झरल असलहा अंगुरी नापै
    बुढ़वा मलंग रहि-रहि काँपै
    हारि पाछि के भगलें आपै

    जेकरा दम हो छाती में
    उहे लगे एह पाँती में
    छकि-छकि पीए मनभर लेव
    बोल जोगीरा, हर हर महादेव!

    धत्तार्थ प्रिताठी

    जवाब देंहटाएं
  10. हमारी मूछों को काट देना, जो हमने होली के दिन ही आके,
    न भांग छानी, न गटकी दारू, न खाये गुझिये, तेरी गली में।

    होली की हार्दिक शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  11. जिन्हें हिन्दी ब्लागिंग की क्वालिटी पर जासूसी से फ़ुर्सत नहीं उनके नथुनों के भभके की सी है यह पोस्ट :)

    जवाब देंहटाएं
  12. .होली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  13. .
    .
    .
    हा हा हा हा,
    मजेदार !
    होली मुबारक सभी को...


    ...

    जवाब देंहटाएं
  14. ई भूत कहाँ से आई गवा ! सबेरे तो नहीं था ! लगता है चढ़ गई है..

    जवाब देंहटाएं
  15. holi ho to aisi ho.jo likhiye ,black n white likhiye ....jisko jo rang dekhna ho dekh le ...samasya purti ki panktiyon ne to hazaro kilometer door se utha kar ek jhatke main gaon main pahucha diya ....dosto ke bich.mere paas shabd nahin hain prashansha ke . main benami nahin hona chahta ,lekin kya karoon ,koi naam hinahi hai ....roz aata hoon site par ,aata rahoonga

    जवाब देंहटाएं
  16. ..........
    ..........
    ..........

    lagat hai key-boardwa bhi pi rakhha hai.........
    kya kya type ho raha hai........

    जवाब देंहटाएं
  17. हाहाहा।
    सुना है अनाड़ीवाद में बिना नाड़े के पजामा पहनना कम्पल्सरी है! :)

    जवाब देंहटाएं
  18. होली निकल गई वर्ना समस्या पूर्ति पे हाथ आजमाते :)

    हम तो अब तक मुखारविंद जी को ही नाड़ीज्ञान पद्म और आलस्य कुमार जी को नाड़ीज्ञान पद्मविभूषण सम्मान का हकदार मानते आये हैं पर यहां तो अपने लिए भी नाड़ीवाद का मुकुट उपलब्ध है :)

    जवाब देंहटाएं
  19. अब तो पाजामा चढ़ा लीजिये और नाड़ा बाँध लीजिये -ऐसी होली किसी और के बस की बात नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  20. तीन साल बाद फगुनाहट की सुनगुन में इस पोस्ट को फिर से पढ़ना अच्छा लगा। जोगीरा सारा रारा... :)

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।