रविवार, 4 नवंबर 2012

जीना हर साँस सौ वर्षों जैसे, बचा रखना थोड़ी सी भूख

… यह तुम्हारे लिये है, भेज तो कैसे भी देता लेकिन तुमने यहीं चाहा था।
तुम्हारे लिये भावानुवाद के बजाय मैं एक गीत रच सकता था लेकिन गाता कौन?
बिन संगीत तुम्हें अच्छा लगता क्या?
(न, न कहना कि मेरे शब्द ही संगीत होते हैं, मुझे अतिशयोक्ति नहीं जँचती।)
 
Most songs thus lost.
When the fountains fell and waves danced,
Gone was my flute! nothing to tune, no one to sing....
(गाऊँ यह गीत? पूरा? ...
एक दिन गाऊँगा, जब बाँसुरी पास होगी और साँसों में लयमयी प्रार्थनायें।
अभी तो यही गीत है; पढ़ना, सुनना और कहना सुनना स्वयं, स्वयं से।
May showers of heavenly bliss be kind on you!)
     

LEE ANN WOMACK - I HOPE YOU DANCE
Writer(s): TIA SILLERS, MARK D. SANDERS

I hope you never lose your sense of wonder
You get your fill to eat but always keep that hunger
May you never take one single breath for granted

God forbid love ever leave you empty handed
I hope you still feel small when you stand beside the ocean
Whenever one door closes I hope one more opens
Promise me that you'll give faith a fighting chance
And when you get the choice to sit it out or dance
I hope you dance, I hope you dance.

I hope you never fear those mountains in the distance
Never settle for the path of least resistance
Livin' might mean takin' chances, but they're worth takin'
Lovin' might be a mistake, but it's worth makin'
Don't let some Hellbent heart leave you bitter
When you come close to sellin' out, reconsider
Give the heavens above more than just a passing glance
And when you get the choice to sit it out or dance
I hope you dance, I hope you dance
(Time is a wheel in constant motion always rolling us along)
I hope you dance, I hope you dance
(Tell me who wants to look back on their years and wonder, where those years have gone?)

I hope you still feel small when you stand beside the ocean
Whenever one door closes I hope one more opens
Promise me that you'll give faith a fighting chance
And when you get the choice to sit it out or dance
Dance
(Time is a wheel in constant motion always rolling us along)
I hope you dance, I hope you dance
(Tell me who wants to look back on their years and wonder, where those years have gone?)




छोड़ना नहीं उत्सुक होना, चकित होना
मिले पूरा तो भी बचा रखना थोड़ी सी भूख
जीना हर साँस सौ वर्षों जैसे।

रहें प्रेम अर्घ्य भरी सदा प्रार्थनायें तुम्हारी
जीवन महौदधि किनारे, लघु अँजुरी अब भी तुम्हारी।
होते हैं बन्द कपाट खुलने के लिये पुन:
आस्थायें अमर उद्यत होती हैं पुन: पुन:
वीर लड़ते ही रहते मरते जीते पुन: पुन:
क्षण मिलें जब श्रांत और विश्राम लुब्ध
थिरक उठना भर नृत्य लयी घनघोर पोर।

न, न होना भयभीत निज सर्जित चिंताओं से
रचे तुम्हीं ने भू पर भूधर अपनी दुविधाओं से
यायावर तुम निज रुचि राह नहीं आसान तुम्हें
तुम जैसों से ही बनी यहाँ कंटक पगी पगडंडियाँ।
 
जीना अवसर है, अवसर हैं ले लेने को
प्रेम वंचना है जिससे वंचित होने में मोल नहीं
मधुर मन न दहकाना दाही जन का कड़वापन
सोचना फिर से जब बिकने में हिंसक आनन्द मिले
देख तनिक लेना ऊपर है जो शीतल अनंत
क्षण मिलें जब श्रांत और विश्राम लुब्ध
थिरक लेना भर नृत्य लयी घनघोर पोर।
    
(समयचक्र गतिमय हर पल घुमा रहा हमको हर पल)
थिरक लेना भर नृत्य लयी घनघोर पोर।   
(कह सकते हो चाह किन्हें कि मुड़ जायें बीते वर्ष,
पूछे कौन उनका हाल अचरज भर?)

रहें प्रेम अर्घ्य भरी सदा प्रार्थनायें तुम्हारी
जीवन महौदधि किनारे, लघु अँजुरी अब भी तुम्हारी।
होते हैं बन्द कपाट खुलने के लिये पुन:
आस्थायें अमर उद्यत होती हैं पुन: पुन:
वीर लड़ते ही रहते मरते जीते पुन: पुन:
क्षण मिलें जब श्रांत और विश्राम लुब्ध
(समयचक्र गतिमय हर पल घुमा रहा हमको हर पल)
थिरक लेना भर नृत्य लयी घनघोर पोर।
(कह सकते हो चाह किन्हें कि मुड़ जायें बीते वर्ष,
पूछे कौन उनका हाल अचरज भर?)

12 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा है..बहुत अच्छा। देर तक सुनता, पढ़ता और समझता रहा। आपने सीधा-सरल अनुवाद न करके उसके भाव को भी पकड़कर क्लिष्ट अनुवाद किया है। सरल..ज्यों का त्यों..अनुवाद करते और अर्थ पाठकों को ही लगाने देते तो भी अच्छा लगता। ..आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. :) धन्यवाद भाऊ।
    जिस खास के लिये किया उसे ऐसा ही ठीक लगेगा। सीधा सरल होने पर यह सुनने को मिलता ... Hmm, where are you in this?...No, no, no I'll not listen to your soul of the song type stuff...do it again and be your natural i.e. क्लिष्ट you know!

    जवाब देंहटाएं
  3. भैया जी,

    जन्मदिवस की सह्स्त्रश: बधाइयाँ.

    सादर

    ललित

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे वाह!

    "क्षण मिलें जब श्रांत और विश्राम लुब्ध
    थिरक उठना भर नृत्य लयी घनघोर पोर।"

    "रहें प्रेम अर्घ्य भरी सदा प्रार्थनायें तुम्हारी
    जीवन महौदधि किनारे, लघु अँजुरी अब भी तुम्हारी। " ---

    ऐसा भावानुवाद तो कत्तई नहीं हो पाता हम-अन्य (अहमन्य नहीं!) से! सिर सहला दो भईया-सनक रहा है।

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।