वैसे अभी ऐसा मनुष्य़ मानव संसाधन (एच आर) विभाग में मिलना शेष है जिससे यह साबित हो सके कि मानव संसाधन वालों में 'मानव' भी होता है। :)
खैर! आते हैं मेन बात पर। रमेश जी समय समय पर कुछ कुछ भेजते रहते हैं। जरूरी नहीं कि उनका ही लिखा हो लेकिन महत्त्वपूर्ण यह है कि साझा करते हैं। जो ताजी खेप आई है उसे आप से शेयर कर रहा हूँ। अनुवाद स्वयं किया है।
'U adore someone; U marry someone else. The one u marry becomes ur wife or husband And the one u adored sometimes becomes the password of ur email id!' | प्यार किसी से और शादी किसी और से। जिससे शादी वह पति या पत्नी। जिससे कभी प्यार किया था, वह ई मेल का पासवर्ड। |
There's only one perfect child in the world & every mother has it. There's only one perfect wife in the world & every neighbour has it. | संसार में एक ही परफेक्ट बच्चा होता है और वह हर माँ के पास होता है। परफेक्ट पत्नी भी एक ही होती है जो हर पड़ोसी के पास होती है। |
Husband & wife are like liver and kidney. Husband is the liver & wife the kidney. If the liver fails, the kidney fails. If the kidney fails, the liver manages with other kidney. | पति-पत्नी - लीवर और किडनी जैसे होते हैं। पति - लीवर और पत्नी - किडनी। अगर लीवर फेल होता है तो किडनी फेल हो जाती है। अगर किडनी फेल होती है तो लीवर दूसरी किडनी से काम चला लेता है। |
Generation Next Motto: Na hum shaadi karenge, na apne bachchon ko karne denge. | अगली पीढ़ी का आदर्श वाक्य: न हम शादी करेंगे और न अपने बच्चों को करने देंगे। |
What's the diff between Dava & Daru? Dava is like a girlfriend, that comes with an expiry date and Daru is like a wife, Jitni purani hogi utna sir chad ke bolegi. | दवा और दारू में क्या अंतर है? दवा गर्लफ्रेंड की तरह होती है जिसकी एक 'एक्सपायरी डेट' होती है। दारू पत्नी की तरह होती है, जितनी पुरानी होगी उतना सिर चढ़ कर बोलेगी। |
The Japanese have allegedly produced a camera that has such a fast shutter speed, it can take a picture of a woman with her mouth shut! | सुनने में आया है कि जापानियों ने एक इतनी फास्ट शटर स्पीड वाला कैमरा बनाया है कि उससे किसी औरत का फोटो तब लिया जा सकता है जब उसका मुँह बन्द हो। |
Three dreams of a man: To be as handsome as his mother thinks. To be as rich as his child believes. To have as many women as his wife suspects... | पुरुष के तीन स्वप्न: उतना हैंडसम होना जितना उसकी माँ सोचती है। उतना धनी होना जितना उसका बच्चा समझता है। उतनी औरतों से सम्बन्ध होना जितना उसकी पत्नी शक करती है ... |
यह कुछ कुछ तो शानदार है, गिरिजेश जी,
जवाब देंहटाएंरमेश जी का गढन व संकलन जो भी है,जबर्दस्त!!
लेखक को पाठकों के मूड का कितना ध्यान रखना
जवाब देंहटाएंपड़ता है ! बीच-बीच में मूड-फ्रेश टेब्लेट्स भी भेजने पड़ते हैं।
..अच्छा है।
एक आलसी अंदाज़ ये भी......
जवाब देंहटाएंबढिया.....
अब समझ में आया रमेश जी का जादू ।
जवाब देंहटाएंयह पढ़कर तो विश्वास हो गया कि देश का आर्थिक पक्ष रुक्ष नहीं है।
जवाब देंहटाएंसुन्दर संकलन. आभार.
जवाब देंहटाएंरमेश जी की बातें तो पहले भी मेल में पढ़ चुका हूँ..दरसल ये मेल इस तरह के डरावने निर्देश के साथ प्रेषित की जाती हैं कि बचपन में गलियों के मदारी याद आ जाते हैं...तमाशादिखने के बाद कहते थे कि जिसने घर सए लाकर कुछ न दिया तोजैसे मेरा बच्चा खून से लथपथ पड़ा है वसे ही आधी रात को उसके मुँह से खून निकलेगा..और लोग पैसे दे जाते!!
जवाब देंहटाएंये मेल भी यदि भाग्य की मुस्कुराहट देखनी हो दस मिनट में तो इस मेल को दस लोगों को अग्रेषित करें..
वैसे आप इतनी लाईट पोस्ट भी लिख लेते हैं???? सुखद आश्चर्य्य!!!
वस्ताद, छा गए। अब तो सबके जीमेल अकाऊंट हैक जो जायेंगे।
जवाब देंहटाएंरमेश जी तक हमारा सलाम पहुंचे, ऐसे ही एक मैसेज के साथ
a discussion should be like a short skirt, long enough to cover the subject & short enought to create interest. ना कि ब्लॉग जगत के डिस्कशन्स की तरह कि .....।
मॉडरेशन है न? हा हा हा
अगली पीढ़ी का आदर्श वाक्य: न हम शादी करेंगे और न अपने बच्चों को करने देंगे।
जवाब देंहटाएंha.......ha...........ha.....
achchi prastuti
abhaarrrrrrrrr
vastav me majedar hai. baDiyaa lagaa.
जवाब देंहटाएंसब अच्छे हैं पर पहला ,दूसरा ,तीसरा और अंतिम अपने को ज्यादा भाया :)
जवाब देंहटाएंरमेश जी धन्य हैं ,अद्भुत सोच के धनी हैं ..
जवाब देंहटाएंउनकी सोच आप पर सुशोभित हो रही है जैसे नागमणि राजा के मुकुट में और शोभायित होती है ..
आपका अनुवाद प्रांजल है ...
पहला जबरदस्त है ,मैं हर बार ईमेल खोलने के लिए उसी पासवर्ड का सहारा लेता हूँ ...
अगर पासवर्ड प्रेयसी तो ई मेल क्या ? यह रमेश जी समझते हैं !
सब पढ़े हुए थे आंग्ल भाषा में.. आज हिंदी में पढकर और भी आनंद आ गया.. :)
जवाब देंहटाएं