गुरुवार, 17 जुलाई 2014

आमीन

"आप फिलिस्तीनियों के हक़ की लड़ाई में उनके साथ हैं या नहीं?"
"फिलिस्तीन? यह कहाँ है?"
"अखबार नहीं पढ़ते क्या? इजराइलियों ने उनका जीना हराम कर रखा है।"
"अखबार पढ़ कर मुझे तो हाथरस, बागपत जैसे स्थानों पर रहने वाले लोगों से सहानुभूति होती है। उन्हें सुकून से जीने का माहौल मिले इसके लिये आप के परवरदिगार से भी दुआ माँगने को तैयार हूँ।"
"हाथरस? वहाँ क्या हुआ?"
"हम दोनों दो नावों में सवार हैं मित्र! बीच में पानी नहीं, अपराध हैं और लहरें अलग अलग। इससे पहले कि संसार स्वर्ग हो, अच्छा हो कि हम अपनी अपनी सहानुभूतियों के साथ दोजखनशीं हो जायँ।  वो मजहब को अफीम मानने वाले क्या कहते हैं अंत में?"

"आमीन!"
"हाँ, वही।"    

6 टिप्‍पणियां:

  1. शानदार!! इसका अनुभव मुझे तब हुआ जब मैंने बहुत करीब से देखा!! उसके पहले मेरा ओपिनियन भी अलग था!

    जवाब देंहटाएं
  2. जरूरी नहीं कि हर संघर्ष सत और असत के बीच ही हो। अनेक संघर्ष बुराइयों की आपसी लड़ाइयाँ हैं, ... बुराइयाँ अच्छाई से भी लड़ती हैं, आपस में भी लड़ती हैं, और एक दूसरे को आड़ भी देती हैं क्योंकि उनकी सोच और कारोबार एक ही है, प्रकृति भी एक ही है - हिंसा, असहिष्णुता, स्वार्थ, संकीर्णता, घमंड और तानाशाही ...

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।