बुधवार, 17 मार्च 2010

एक और कुकर्म की भूमिका

मेरे कुकर्मों की निन्दा न करो
मेरे कुकर्म निम्नतर हैं 
मेरे कुकर्म तुम्हें स्वीकार्य होने चाहिए: 
उसने बलात्कार किया - तुम चुप रहे 
उसने घोटाला किया - तुम चुप रहे 
उसने देश को समझौते के नीचे दफन कर दिया - तुम चुप रहे 
आज मेरे निम्नतर कुकर्म पर 
तुम इतने प्रगल्भ क्यों हो?
तुम पक्षपाती हो 
तुम उसके साथी हो
तुम्हारे मन में चोर है - 
तुम्हें याद दिलाता हूँ
तुम्हारी कसौटी ।
तुम्हें दुनिया में हो रहे
हर कुकर्म , हर अत्याचार, हर घपले
से गुजरना होगा
उन पर लिखना होगा - 
इसके बाद ही तुम लिख सकते हो मेरे स्याह कर्म 
कराह सकते हो
मेरे कुकर्मों की तपिश से झुलसते हुए -
बेहतर है चुप रहो जैसे पहले रहे थे 
तुम्हारा मौन  तुम्हारा कवच है
गारंटी है
कि
तुम निरपेक्ष हो इस सापेक्ष दौर में - 
बोलने पर तुम्हें सफाई देनी होगी :
उसने बलात्कार किया - तुम चुप रहे
उसने घोटाला किया - तुम चुप रहे
उसने देश को समझौते के नीचे दफन कर दिया - तुम चुप रहे
क्यों ? 
.. अब देखो न तुम्हें इस 'क्यों' पर टाँग 
मैंने अपनी टाँगे फैला दी हैं
एक और कुकर्म की भूमिका में - 
उम्मीद है कि टँगे हुए तुम 
चुप रहोगे। 

11 टिप्‍पणियां:

  1. "उम्मीद है कि टँगे हुए तुम
    चुप रहोगे" शानदार. मजा आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  2. कल से इसी पर सोच रहा हूँ मैं भी. एक पोस्ट देखी थी एक 'बड़े रिपोर्टर' की और मन क्षुब्ध हो गया...
    कुछ भी डिफेंड करना हो तो किसी और को गाली देना चालु हो जाओ !

    जवाब देंहटाएं
  3. "सामयिक कविता रची गई आक्रामक तेवर में ..."
    amitraghat.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. इस क्यों पर टंगे हुए लोग ही हैं जो हमारी वास्तविक ज़रूरतों पर भी कहते हैं " क्यों?"
    नवरात्र में विदेशी कवयित्रियों की कवितायें प्रतिदिन यहाँ पढ़े http://kavikokas.blogspot.com - शरद कोकास

    जवाब देंहटाएं
  5. उम्मीद है कि टँगे हुए तुम
    चुप रहोगे।

    vaah...

    जवाब देंहटाएं
  6. अब तो इस तर्क के आगे क्षुद्रता भी शर्म से पानी-पानी हो जाएगी।

    इस पर थूकने को नहीं कहेंगे?

    जवाब देंहटाएं
  7. मारो साले को..........मेरी सच्चाई बता रहा है.
    :)
    एक शत-प्रतिशत सत्य को दर्शाती कविता.

    जवाब देंहटाएं
  8. नहीं हम चुप नहीं रहेंगे, पर बोलो कि बोलें क्या.

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।