|  घंटेश्वर महादेव? वाराणसी से मुगलसराय राह में।
 | 
  |  अज्ञात हुतात्माओं के नाम - कोई तो है जिसने अपने व्यवसायिक स्थान को उनकी स्मृति में नाम दिया।
 | 
  |  ब्रांड और जाति दोनो महत्त्वपूर्ण हैं। कैंट स्टेशन के सामने गोकुल का 'मारवाड़ी यादव'
 
 | 
  |  
 'बुढ़ापे की लाठी' न सही, हम साथ साथ हैं!________________
 विश्वेश्वर गली के बाहर
 | 
  |  
 गेरुआ टी शर्ट, खाकी घुट्टना, हवाई चप्पल और माथे पर गमछा बाँधे जब मैं काशी के कोतवाल के यहाँ से गली गली होते काशी के राजा के अभिषेक के लिये निकला तो रास्ते में मिल गये गलमुच्छे वाले अभयराज यादव, सुल्तानपुर वासी।गरहन के बाद नहाने आये थे। बेटवा बेटवा कहते मुझसे खूब घुल मिल गये। उनकी मानें तो गान्धी बाबा अपने जमाने के जियता मनई थे और उनके बाद यह देश मुर्दार हो गया। अपनी मूँछों पर उनको बहुत नाज था और एक राज की बात बताये कि किसी घर चले जायें तो ठकुरानियाँ भले सिर पर पल्लू न करें लेकिन स्थान छोड़ कर आदर से खड़ी हो जाती हैं!
 | 
  |  
 मलिनिया कुल____________
 दशाश्वमेध घाट से बाहर आने के रास्ते पर
 | 
  |  नोट बिकते भी हैं!
 | 
  |  
 ऐसे स्थान देख कर मुझे उन विद्वानों पर तरस आता है जो पुरातात्विक खुदाइयों के सहारे भारत का इतिहास गढ़ने के प्रयास करते हैं।____________
 बनारस का एक घाट - सम्भवत: राजेन्द्र घाट
 | 
  |  
 वाराणसी नगर बस सेवा - सेंट परसेंट सही बात____________________
 चालक के ऊपर गाड़ी तेज चलाने का दबाव न डालें।
 लेट आप हैं, हम नहीं।
 जियो और जीने दो।
 | 
 
रोचकता से लबालब..
जवाब देंहटाएंहा हा हा..होई गये न फोटूग्राफर!
जवाब देंहटाएंबनारस के अपने ही रंग हैं
जवाब देंहटाएंजय हो बड़ा ही रोचक विवरण, बनारस का रस ही कुछ और हैं
जवाब देंहटाएंगजब के चित्र
जवाब देंहटाएंघंटा ध्वनि - ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
बुढ़ापे की लाठी - बना रहे बनारस!
मलिनिया कुल - शस्य स्यामलम मातरम
बदाऊँ की टक्कर का बस एक ही शहर है ब्रह्मांड में ... किसी से कहना मत
घंटेश्वर माने ?
जवाब देंहटाएंआज की ब्लॉग बुलेटिन देश सुलग रहा है... ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंसभी चित्र बोलते लगे .
जवाब देंहटाएंविशेष चित्र 'हम साथ-साथ हैं ';लगा.
दोनों नंगे पाँव हैं,बाबा की बनियान जगह-जगह से अपनी बदहाली का हाल बता रही है.
बाबा के हाथ में लाठी है तो बाएँ पैर में कोई चोट या मोच या फिर दर्द आदि के कारण क्रेप बेंडेज बंधी हुई है.
अपनों का साथ ऐसे समय ही तो सबसे ज़रूरी होता है और ऐसे समय एक दूसरे का हाथ थामे इस बात से बेफिक्र कि कोई उनकी तस्वीर ले सकता है या ले रहा है.
मन में एक दूसरे के प्रति गहन अनुभूति लिए चले जा रहे हैं.
दुर्लभ प्रेम की छवि है यह चित्र !
हाँ, यह दुर्लभ प्रेम है। जिसे मिल गया वह विपन्न नहीं, जिसे नहीं मिला वह सम्पन्न नहीं।
हटाएंहरियाणा रोडवेज़ में तो एक ड्राईवर ने इस पंक्ति के अलावा एक और पंक्ति भी लिखवा रखी थी - जिन्हें जल्दी थी, वो चले गये। :)
जवाब देंहटाएंबनारस में रस है, हरयाणा में हर है
हटाएंवाह!! सुन्दर तस्वीरों के साथ अच्छी प्रस्तुति|
जवाब देंहटाएंसच में तस्वीरें भी बोलती हैं!!
baba kasinath singh bahut kuch kahe hai banaras ke bare main ...
जवाब देंहटाएं...बाबा काशी नाथ जी कहते हैं की काशी पुरे दुनिया को अपने ....
jai baba banaras....
मुझे नहीं लगता कि यह ,यही , यह सब बनारस है. इस तरह के बनारसीपन का उत्सव मनाना मुझे बकवास लगता है. जो भी में दिख रहा है वह सब अनप्लान्ड अरबन डवलप्मेन्ट का खामियाजा है.
जवाब देंहटाएंयह सब तो आपने वह सुना जो बनारस बोल रहा है , बोलता है . कभी वह सुनिये जो बनारस नहीं बोतला है .
यूँ ही उड़ते रहे हैं गर्द गुबार सदियों से
हटाएंहमने चुराये कुछ धूप गन्ध गलियों से!
kahan hain aaj kal? Itna lamba alpviram???? .......BAU KA DEEWANA.
जवाब देंहटाएं