मंगलवार, 18 सितंबर 2012

दो लम्मर बाति

लम्मर - 1 
"अबे चिरकुट! खुद की प्रशंसा भी न कर सकूँ तो दूसरे की क्या खाक कर पाऊँगा? व्यक्तित्त्व विकास का पहला कदम है - आत्मप्रशंसा और दूसरा है - फेसबुक।"
"उसके आगे कुछ नहीं?"
" तीसरा कदम लेते ही मनुष्य वामन से अवतार हो जाता है और संसार 'असार' या 'वामन'!"
******
लम्मर - 2

लोक और देसज प्रभाव के कारण हुये विपर्यय का अपना सौन्दर्य होता है। 'चहुँपने' में जो बात है वह 'पहुँचने' में नहीं! आखिर वर्णमाला में 'च' 'प' के पहले जो आता है। लोक को भले वर्ण क्रम न पता हो लेकिन ऐसे संस्कार कर ही देता है चाहे शब्द बाहर से ही क्यों न आया हो? 
आप लोग विपर्यय के कुछ ऐसे उदाहरण बता सकते हैं 'नखलऊ' के अलावा! वह मुझे पता है।
'पहुँच' देसज शब्द है या 'अरबी', 'फारसी', 'तुर्की' आदि मूल का?

10 टिप्‍पणियां:

  1. बुस्कैट पहनने में अधिक मजा था बुशर्ट की तुलना में।

    जवाब देंहटाएं
  2. सब बेफजूल की बातें - लम्‍मर 3 के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  3. 'चहुँपने' में जो बात है वह 'पहुँचने' में नहीं!
    'चहकने' में जो बात है वह 'चिहुंकने' मे नहीं!

    जवाब देंहटाएं
  4. नुस्कान और रिस्का क्रमशः नुकसान और रिक्शा के लिए

    जवाब देंहटाएं
  5. रउवो एक दम से धउगिये के गाड़ी प चहगब?
    नालेजगर और हेल्थगर त हमहू बहुते बार बोलले बानी...

    सादर
    ललित

    जवाब देंहटाएं
  6. लम्मर - 3
    बैठे-ठाले चिंतन बहुत जरूरी है। बोले तो मस्ट। सोशल मीडिया इण्टरेक्शन के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. लम्मर १- ओह! कितना कार्य बाकि है, फेसबुक पर न होने के कारण हम विकास के पहले चरण पर हैं।
    लम्मर २- आप कितनी "तपलीख" वाला काम दे देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. आब आब कह मर गये, ढिंगै धर्यो रहो पानी ...

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।