शनिवार, 15 अगस्त 2009

सुअरा

सुअरा के बारे में एक SMS मिला :
What is Swine Flu?
S - Scotch or
W- Wine
I - In
N - Night or
E -Evening with a
F - Friend
L - Like
U - U.
;)
---------------------------
सौजन्य: मेरे ex Boss श्री संजय पाण्डेय

7 टिप्‍पणियां:

  1. 'सुअरा' जैसा शब्द कोई अंग्रेजी वाला क्या खा कर गढ़ेगा? अंग्रेजी वालों के घुसने से क्या डरना ? हम हिन्दी वाले उनका परिष्कार कर रहे हैं। ये दिल माँगे more . .
    More के साथ 'ये दिल माँगे' उन्हें लगाना ही पड़ा।

    SMS तो संवाद का एक तरीका है। अच्छा लगा सो ठेल दिया।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुअरा को अब आप ललकार रहे हैं भाई -यह कौनो ऐरा गैरा सूअर नहीं है भाई बनैल्वा है -सावधान रहियेगा ! वैसे आपके एसएम एस काण्ड का अप्रूवल उड़न तश्तरी लेकर आती ही होगी !

    जवाब देंहटाएं
  3. @ अरविन्द मिश्रा
    पता है। biological weapon - मनुष्य, सूअर और फ्लू वायरस के जीन संयोजन का मामला है।

    कल रात दो बजे तक मैं बहुत झेला - बुखार, डायरिया और भयानक पेट दर्द। हॉस्पिट्ल गया था चेक अप कराने। PP टेस्ट के लिए उन लोगों ने कुछ खिलाया भी था।
    सोचता रहा कि 'आराम' करने के चक्कर में मर मुरा गया तो ब्लॉग जगत किस किस तरह से श्रद्धांजलि देगा ? 'बाउ' और 'लेंठड़ा' गाथा कौन पूरी करेगा ?

    भयानक ब्लॉगेरिया के लक्षण हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. ये पुरनका बॉस ब्लॉग खोलने लायक है। फिर एस.एम.एस. की बजाय पोस्ट ठेले - सुअर अस मनई और मनई अस सूअर पर!

    जवाब देंहटाएं
  5. हरी हर..हरी हर...कुशल मंगल से रहें. ई ससुर सूअरा शब्द ही बडा डरावना है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।