खो देने पर स्वयं को पाने के प्रयाण पीड़ादायी होते हैं।
चलना, पहुँचना और पाना तो उत्तरघटित होते हैं।
लगता है कि कोई कितना अकेला होता है!
... आज यूँ ही इसी वर्ष की अपनी इस रचना की स्मृति हो आई। कुछ खास नहीं, बस यूँ ही।
_____________________________________
चलना, पहुँचना और पाना तो उत्तरघटित होते हैं।
लगता है कि कोई कितना अकेला होता है!
... आज यूँ ही इसी वर्ष की अपनी इस रचना की स्मृति हो आई। कुछ खास नहीं, बस यूँ ही।
_____________________________________
रे मन!
अलग न हो, स्वीकार स्व जो जीवन धन
बिलग न हो मन! स्वीकार, न हार रे मन!
सुलग सुलग धधकी धरा जब ताप इक दिन
उमगी सरिता नयनों से निकल, सिहरा तन
भभका भाप उच्छवास, प्रलय प्रतीति जन
कर उठे हाहाकार, कैसी यह रीति प्रीति मन!
बढ़ चले प्राण नि:शंक साँस झरते आनन्द कण
समय नहीं उपयुक्त, सदियों की रीत प्रीत मन!
वृथा सब, आखिर हारे मन!
शीतल विराग, राग तवा ताप, बूँदें छ्न छ्न
उड़ गईं छोड़ चिह्न हर ठाँव टप सन टप सन
निश्चिंत सुहृद – होगा अब समाज हित स्व हित।
न समझे ताप सिकुड़ा कोर, ज्यों भू ज्वालामुख
फूटे, आघातों के विवर रेख लावा लह दह नर्तन।
शीतल अब, उर्वर अब, भू पर लिख छ्न्द गहन
स्वीकार, न हार रे मन!
मान, न कर मान, चलने दे सहज जीवन
सहज सहेज रचते रहे विस्तार हर पल
सहम न देख निज आचार अब हर क्षण।
यह है जीवन धार, जो भीगे न, सूखे न,
न,न करते ठाढ़ छाँव, कैसा आभार घन?
दुन्दुभि ध्वनि लीन अब क्यों मन्द स्वर?
स्वीकार, न हार रे मन!
'यह है जीवन धार, जो भीगे न, सूखे न,
जवाब देंहटाएंन,न करते ठाढ़ छाँव, कैसा आभार घन?'
अति उत्तम!
उठो, कहाँ पे सोये पड़ा है।
जवाब देंहटाएंमान, न कर मान, चलने दे सहज जीवन..
जवाब देंहटाएंसुंदर अभिव्यक्ति...