मणिपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मणिपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 31 अगस्त 2011

मणिपुरी मेंघूबी



बहुत दिनों से चाहा, बहुत कुछ लिखना तुम पर लेकिन नहीं लिख पाया।
न नमन है और न ग्लानि (पाखंड लगते हैं मुझे), मेरा समर्थन तुम्हें है।

वर्षों के तप को दिनों के सहारे नहीं चाहिये। 
ठोस काम चाहिये, खोखले वादे नहीं चाहिये।  
__________________________________________________

इस तपस्विनी और इसके आन्दोलन को जानने के लिये पहले चित्र पर क्लिक करें।