गुरुवार, 20 मई 2010

पुरानी दुपहरी के कुछ बिम्ब - टिकिर टिक्क टिक्क टिक्क

रमी की दुपहर की अपनी सुन्दरता होती है। आज मुझे एक गुजरा दौर याद आ गया। गाँव में तब संयुक्त परिवार थे और लोग डट कर खेती करते कराते थे। सिंचाई के लिए धनिक पट्टिदारों ने पक्की नालियों का जाल बनवाया था जो जमीन से उपर थीं। जहाँ रास्ते क्रॉस होते थे वहाँ साइफन विधि से पानी इस पार से उस पार पहुँचाया जाता था। जब सिंचाई के लिए डीजल इंजन से बोरिंग चालू किया जाता तो हम लोग भाग कर सड़क किनारे चैम्बरों तक जाते थे और आँखें फाड़े पानी को इस पार एक चैम्बर में गिरते और उस पार दूसरे में उठते देखते थे। छापक छूपक और कागज की नावों के खेल होते थे। 
इंजन से धनकुट्टी भी चलती थी जिसके इक्झास्ट पर उल्टी कब्जेदार टिमकी लगी रहती थी। चालू होने पर जोर जोर से टिक्क टिक्क की आवाज़ आती, लोग जान जाते कि धनकुट्टी चालू हो गई है और धान कुटाने आ पहुँचते थे। एक तरफ पानी नालियों में चलता तो दूसरी तरफ कोठरी में धनकुट्टी से चावल गिरता। 
लोग पूरे सिस्टम को 'सइफन' के नाम से जानते थे। नन्दलाल मेरे यहाँ सेवक थे जिन्हें 'नन्नन' कह कर बुलाया जाता था। 
..तो संत जनों ! यह पुरनिया उसी जमाने की दुपहर के कुछ बिम्ब उकेर रहा है। 
____________________________________________

(1)  
सइफन बोले टिक्क टिक्क 
टिकिर टिक्क टिक्क टिक्क 
पानी के साथ साथ 
दाना भी झर रहा। 
खेत और थाली 
दोनों की फिकर है 
सइफन की टिकिर है। 
(2) 
खेत से लौटे काका
दुपहर में कुएँ नहाए 
गमछा लपेटे भोजन कर रहे। 
ग़जब गर्मी ! 
नंगे पिठासा पर पसीने की बूँदे 
यत्र तत्र टपक रहीं
काकी पंखा डोला रहीं 
भीग रहे दोनों 
जो नेह बदली बरस रही।
(3) 
हुई रड़हो पुतहो 
घर में सास पतोहू लड़ीं। 
भरी दुपहरी
मर्दों को अगोर रही
दुआरे खटिया खड़ी।
(4) 
ललमुनिया ** की थाली 
नन्नन भोजन कर रहे
घेर बैठे जो कुत्ते दुआरे 
नज़र बचा रोटी फेंक रहे ।
बड़की दुलहिन
परोस देती हैं कितना ! 
समा गईं अन्नपूर्णा 
दाल भात में - 
दुलार की हद है !!
_________________
**अल्मुनियम 

24 टिप्‍पणियां:

  1. @
    खेत से लौटे काका
    दुपहर में कुएँ नहाए
    गमछा लपेटे भोजन कर रहे।
    ग़जब गर्मी !
    नंगे पिठासा पर पसीने की बूँदे
    यत्र तत्र टपक रहीं
    काकी पंखा डोला रहीं
    भीग रहे दोनों
    जो नेह बदली बरस रही।
    (3)
    हुई रड़हो पुतहो
    घर में सास पतोहू लड़ीं।
    भरी दुपहरी
    मर्दों को अगोर रही
    दुआरे खटिया खड़ी।

    आई हो दादा...इतना तेज जेहन। एकदम से झन्नाटेदार लगी ये दोनों बातें.....एकदम सरस.....

    और लिखो भाई....इसके पहले कि ये बातें खो बिला जाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद गर्मी कुछ ज्यादा ही महसूस हो रही है। एसी, कूलर की कृत्रिमता सहज जीवन का कैसे भी मुकाबला नहीं कर सकतीं।
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. अपना संयुक्त परिवार और खेत-खलिहान याद आ रहा है............

    जवाब देंहटाएं
  4. @हुई रड़हो पुतहो
    घर में सास पतोहू लड़ीं।
    भरी दुपहरी
    मर्दों को अगोर रही
    दुआरे खटिया खड़ी

    इसके पीछे की कहानी यह रही--

    धर दिया सिलबट पर
    टिकोरा को छीलकर
    सास बोल गई
    लहसुन संग पीस दे पतोहू
    मरिचा मिलाय दई
    खोंट ला पुदीना...

    बहू जम्हियाय
    उठ के न आय

    तो...
    वहीं शुरू हुआ
    रड़हो-पुतहो

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके लेख हमेशा कोई ना कोई धागा दे जाते हैं मेरी अगली रचना के लिए.. :) सजीव वर्णन किया है वैसे.. पानी की धार के साथ मैं भी चल उठा था..

    जवाब देंहटाएं
  6. सरलता और सहजता का अद्भुत सम्मिश्रण बरबस मन को आकृष्ट करता है। चूंकि कविता अनुभव पर आधारित है, इसलिए इसमें अद्भुत ताजगी है।

    जवाब देंहटाएं

  7. और नन्नन ?
    नन्नन यदि आज हमारे बीच आ जायें.. तो बिलख पड़ें
    " कलेवा खात हईं, घोंटाते नईखे
    आऽ मड़ुआ के रोटी भेंटाते नईखे "
    आज के नन्ननों ने एक नई तरह की समृद्धि (?) में मोटा अनाज देखा ही नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  8. बिम्ब पसंद आये साथ ही अपना प्रिय जून मास याद आ गया,

    जवाब देंहटाएं
  9. आलसी के चिठ्ठे में दुपहर के बिम्ब नींद से जागने और स्मृतियों को सहेजने के लिए प्रेरित करती है.
    ..
    ललमुनिया की थाली
    नन्नन भोजन कर रहे
    घेर बैठे जो कुत्ते दुआरे
    नज़र बचा रोटी फेंक रहे ।
    बड़की दुलहिन
    परोस देती हैं कितना !
    समा गईं अन्नपूर्णा
    दाल भात में -
    दुलार की हद है !!

    ...इसे पढ़कर मन भावुक हो जाता है...नन्न्न, लाल्मुनियाँ की थाली और अन्नपूर्णा ...एकसाथ कहाँ मिलते हैं..!

    जवाब देंहटाएं
  10. अथ श्री रणहो पुतहो कथा ..जारी रहे !

    जवाब देंहटाएं
  11. यह टिप्पणी पिछली पोस्ट के लिए - सिद्ध करने की क्या ज़रुरत थी भाई, पता सबको है.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही सुन्दर गीत । सइफन बोले टिक्क टिकर ।

    जवाब देंहटाएं
  13. असली मीनाकुमारी की रचनाएं अवश्य बांचे
    फिल्म अभिनेत्री मीनाकुमारी बहुत अच्छा लिखती थी. कभी आपको वक्त लगे तो असली मीनाकुमारी की शायरी अवश्य बांचे. इधर इन दिनों जो कचरा परोसा जा रहा है उससे थोड़ी राहत मिलगी. मीनाकुमारी की शायरी नामक किताब को गुलजार ने संपादित किया है और इसके कई संस्करण निकल चुके हैं.

    जवाब देंहटाएं
  14. धनकुट्टी की आवाज आ रही है अभी भी ...ये शब्द ही भूल गयी थी

    गज़ब गर्मी ...नेह बदली बरस रही ...गज़ब का साम्य लिए विरोधाभास ....गज़बे-गज़ब


    बड़की दुलहिन
    परोस देती हैं कितना !
    समा गईं अन्नपूर्णा
    दाल भात में -
    दुलार की हद है !!

    गृहिणियों का लाड़ दुलार खाना परोसने में दिखता है ...
    सरल सहज सरस पंक्तियाँ ...!!

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी रचना से गांव का नज़ारा दृष्टिगत हो गया...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  16. @ मीनाकुमारी ने कचरा न लिखा हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे भी अपने को उर्दू कम समझ में आती है। कभी मौका लगा तो फिल्मी साहित्यकारों को भी पढ़ लेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  17. हुई रड़हो पुतहो ...
    इसमें और पूरी रचना में अद्भुत बिम्ब है...

    जवाब देंहटाएं
  18. वारे पुरनिया !
    दोपहर में लौटे काका के श्रमवारि के ऊपर
    नेह-बदली का बरसना आत्मीयता की सजल-परिणति है !
    दुलार की हद है !!
    ------- सिसका रही है बात !

    जवाब देंहटाएं
  19. भीग रहे दोनों
    जो नेह बदली बरस रही।

    बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  20. इतना कुछ स्मृतिपटल पर आकर कूदने फांदने लगा और रसविभोर कर गया कि आकंठ निमग्न ह्रदय निःशब्द हो गया....

    कोटिशः आभार आपका इस सुन्दर सुखद अन्यतम प्रविष्टि के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  21. गिरिजेश भैया ... सोने की चमक है इस ब्लोगनगरी में.

    बहुत आनंद आया इसलिए भी की हमने अपने बचपन में भी बहुत कुछ सहेजा है.

    आप बस्स आप है

    जवाब देंहटाएं
  22. चार माह गुजर गये थे
    फोन का बिल था पैडिंग ।
    काट दिया ससुरों ने
    नेट का कनेक्शन ।
    परसों जा कर भरा मैंने
    पसीना चुआ कर लाइन में ।
    तब जाकर चालू हुआ
    अपना कनेक्शन ।
    अब आयें है आपके पास
    पढ़ी ये कविता, तो
    पूरी हुयी दिल की आस ।
    बुझ गयी मन की प्यास ।


    गिरिजेश भइया की जय ।

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।