शनिवार, 5 जून 2010

अर्थकाम

कम टिप्पणियों का रोना रोने वाले, बात बेबात हो हल्ला मचाने वाले और हिन्दी ब्लॉगरी में गुणवत्ता की कमी की शिकायत करने वाले जरा इस साइट पर हो आएँ। 


अर्थकाम 




चुपचाप अपने काम में पूरे मनोयोग से लगे रहना यहाँ से सीखा जा सकता है। 

12 टिप्‍पणियां:

  1. ये तो वेब साईट ही है गिरिजेश जी....ब्लॉग नहीं.....
    इसलिए कोई बड़ी बात नहीं है....

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग ही देखना है ..जहाँ अपनी अभिव्यक्ति है, सही सार्थक बिना लाग लपेट और बिना किसी expectation के...तो देखिये ...
    'हथकढ़' ...http://hathkadh.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद गिरिजेश! मेरा भी इस ब्लॉग से परिचय हालिया ही है. बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. @ अदा जी,
    वेबसाइट है तब भी एकल प्रयास लगता है। सही है कि ऐसा टेम्पलेट और संयोजन सम्भवत: सभी ब्लॉगरों के बस का न हो(हालाँकि हिन्दी में ऐसे कई ब्लॉग हैं) लेकिन गुणवत्ता और शांत कर्मठता प्रशंसनीय है। टिप्पणी की सुविधा होने पर भी इतनी कम टिप्पणियाँ ! ध्यान देने वाली बात है। गुणवत्ता रहेगी तो पाठक आएँगे। टिप्पणी लिखें या न लिखें, कोई बात नहीं।
    मैं 'हथकढ़' पढ़ता रहा हूँ :) आश्चर्य यह है कि इस तरह उसे पोस्ट का विषय बनाना क्यों नहीं सूझा। मस्तिष्क यूँ ही चला आता है, अभिभूत - यह भी इस ब्लॉग की खासियत है।
    यहाँ ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाकई, एक काम की साईट का पता चला । आपको धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ...जी आपकी आज की पोस्ट पर जो चुपचाप /मनोयोगपूर्ण सबसे पहली टिप्पणी मैने की थी वो दिख नही रही है :)
    थैंक्स !

    जवाब देंहटाएं
  7. @ अली जी,
    मेरे मेलबॉक्स में भी वह टिप्पणी नहीं है इसका मतलब ब्लॉगर प्लेटफॉर्म ने 'जरती' काट लिया :)
    मेरा बहुत घाटा हो गया। ब्लॉगर से ऐसी उम्मीद नहीं थी ।

    जवाब देंहटाएं
  8. @ गिरिजेश जी ,
    हा हा हा मज़ा आ गया ! वर्षों हो गए थे जरती काटना सुने हुए :)

    @ टिप्पणी विलोपन
    यहीं से इस फील्ड में अपने नौसिखियापन का बोध होता है :)

    जवाब देंहटाएं
  9. संसार में कोई ऐसी वनस्पति नहीं है जिसमें औषधीय गुण न हों'

    -जरूरत है उसे पहचानने की.

    जवाब देंहटाएं

कृपया विषय से सम्बन्धित टिप्पणी करें और सभ्याचरण बनाये रखें। प्रचार के उद्देश्य से की गयी या व्यापार सम्बन्धित टिप्पणियाँ स्वत: स्पैम में चली जाती हैं, जिनका उद्धार सम्भव नहीं। अग्रिम धन्यवाद।