पिछली कड़ियाँ:
(1) साहेब राउर भेदवा
(2) कवने ठगवा
(3) लोकसुर में सूर - सिव भोला हउवें दानी बड़ लहरी
(1) साहेब राउर भेदवा
(2) कवने ठगवा
(3) लोकसुर में सूर - सिव भोला हउवें दानी बड़ लहरी
कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन शिव का विवाह गौरी से हुआ था। दिगम्बर शिव से लिपट गौरी ने उन्हें दिव्याम्बर कर दिया। वही गौरी जिनके बिना शिव उनके शव को कन्धे पर लिये ब्रह्मांड में घूमने लगे और सृष्टि से शव लुप्त हो चले।
तो आइये देखते हैं कि लोक इस विवाह के बारे में क्या कहता है? लोक जीवन में गउरा महादेव एक आदर्श कम, सामान्य दम्पति के रूप में अधिक पहचाने जाने जाते हैं। उनमें आपसी झगड़े होते हैं, मेल मिलाप होते हैं; वे झगड़ा लगाते भी हैं और भेष बदल सुलझाते भी हैं। जाने कितनी लोक कथाओं में यह दम्पति गुम्फित है।
पिछली पोस्ट की इन पंक्तियों को देखिये:
खोआ मलाई के हाल न जानें, भँगिया पीसि के पीयेलें
भाँग पिसत में गउरा रोवें, गउरा रानी धइले बाड़ी नइहर के डगरीऽ।
सिव भोला हउवें दानीऽ, बड़ऽ लहरीऽ।
भाँग पिसत में गउरा रोवें, गउरा रानी धइले बाड़ी नइहर के डगरीऽ।
सिव भोला हउवें दानीऽ, बड़ऽ लहरीऽ।
भाँग पीसते पीसते हाथ दुखते हैं, गउरा रोती हैं और फिर रूठ कर नैहर चली जाती हैं! आम जनजीवन से कितने जुड़े हैं ये दोनो! भारत ने महादेव दम्पति को घरेलू सा बना रखा है।
अम्मा से जब गीत रिकॉर्ड करवा रहा था तो अचानक अम्मा ने गउरा बियाह गाने को कहा। मुझे क्या, जो मिल जाय वही अमृत।
गीत बहुत सीधा सा है। शिव बारात का वर्णन है। शिव के गले के सर्प की फुफकार और उनके रूप को देख गौरी की माँ और उनकी सखियाँ डर जाती हैं, सब फेंक फाक भाग खड़ी हो उठती हैं। मैना महतारी कहती हैं ऐसे वर से गौरी का विवाह नहीं करना। मेरी गौरी कुमारी ही रहेगी।
तब कलश की ओट से गौरी उनसे निवेदन करती हैं कि एक क्षण के लिये ही सही भेष बदल दीजिये ताकि नैहर के लोक पतिया लें। इतना सुनते ही महादेव गंगा स्नान कर भभूत उतार देते हैं। चन्दन लेप करते हैं और पुकारते हैं – मेरी सास जी कहाँ हैं? मेरी सरहज कहाँ है? अब मेरा रूप देखें। उनका यह रूप देख मैना देवी गौरी शंकर के विवाह को राजी हो जाती हैं। अर्थ सहित गीत (अम्मा की मानें तो कीर्तन) इस प्रकार है:
लेहु नाहीं बरिया रे हाथे के सोपरिया होऽ, देखि आव सिवा बरियात।
कइ सए हाथी आवे कइ सए घोड़ा आवे, कइ सए आवे बरियात?
(एक स्त्री माली से कहती है कि हाथ में सुपारी ले उसे देने के बहाने शिव की बारात देख आओ न! वह उससे पूछती है कि कितने सौ हाथी आये हैं, कितने सौ घोड़े और कितने सौ बाराती? वह आँखो देखा हाल सुनाता है।)
दस सए हाथी आवें, दस सए घोड़ा आवें, बीस सए आवे बरियात।
बसहा बरध सिवाजी घुरुमत आवेलें, आठो अंगे भभूती लगाइ।
(दस सौ यानि एक हजार हाथी आये हैं और उतने ही घोड़े आये हैं। दो हजार बारात आई है। पर शिव तो बसहा बैल पर सवार हो घूमते हुये आ रहे हैं और उन्हों ने अष्टांग पर श्मशान की राख पोत रखी है।)
दस सखी आगे भइली, दस सखी पाछे भइली, दस सखि गोहने लगाइ।
परिछ्न चलेली सासू मएना देबी, सरफ छोड़ेलें फुफुकार।
(भोजपुरी क्षेत्र में वर को स्त्रियों द्वारा परीक्षित करने की परम्परा है जिसमें मसाला पीसने वाला लोढ़ा थाली में ले कर अक्षत, हल्दी आदि में उसे बोर कर वर के चेहरे के चारो ओर घुमाया जाता है। शिव की भावी सास मैनादेवी दस दस सहेलियों के समूह के साथ उन्हें परिछ्ने गईं तो शिव के गले के सर्प की फुफकार से डर गईं।)
कतो बिगली लोढ़ा, कतो बिगली थाली हो, पिछऊड़ भागेलि पराइ।
अइसन बउरहवा सिवा से गउरा नाहीं बिअहब, मोर गउरा रहीहें कुँवारि।
(एक ओर लोढ़ा तो दूसरी ओर थाली फेंक पीछे हटते हुये भाग चलीं। ऐसे बौराये शिव से मैं अपनी गौरी का विवाह नहीं करूँगी। मेरी गौरी कुमारी रहेगी।)
कलसा के ओटे भइले बोलेलि गउरा देई, सिवाजी से अरज हमार।
छ्ने एक ए सिवाजी भेस बदलतीं हे, नइहर लोग पतियाइ।
(तब कलश की ओट ले गौरी ने शिव से प्रार्थना की। एक क्षण के लिये ही सही, अपना वेश बदल लीजिये ताकि मायके के लोग विश्वास कर लें।)
एतना बचन जब सुनेलें महादेव, चलि भइले गंगा असनान।
आठो अंगे भभूती उतरले महादेव, आठो अंगे चन्दन लगाइ।
(उनकी प्रार्थना सुन महादेव ने गंगा स्नान कर अष्टांग से विभूतिभस्म उतार दिया और चन्दन लेपन किया।)
कहाँ गइली सासू, कहाँ गइली सरहज, अब रूप देखन हमार।
अइसन सुन्दर सिवा से गउरी हम बिअहबि, मोर गउरा होइहें बियाह।
(उन्हों ने पुकार लगाई – मेरी सास और सलहज कहाँ हैं? अब आकर मेरा रूप देखें। उनका सुन्दर रूप देख मैनादेवी ने कहा कि ऐसे शिव से मैं अपनी गौरी का विवाह करूँगी। वह विवाहिता होगी।)
लीजिये सुनिये सीधी अम्मा की सादी गायकी:
________________________
________________________
अगले अंक में:
घुमंतू जोगी - जइसे धधकेले हो गोपीचन्द, लोहरा घरे लोहसाई
साऊंड सिस्टम कई दिन से खराब है, लेकिन कमी आज बहुत ज्यादा खली है।
जवाब देंहटाएंअम्मा की आवाज़ सुनकर दूर रहकर भी घर बैठे महाशिवरात्रि पर्व मन गया! हर हर महादेव!
जवाब देंहटाएंअम्माजी की आवाज में भक्ति और ममत्व भरा हुआ है, मेरा प्रणाम कहियेगा।
जवाब देंहटाएंएक दस्तावेजी लोक कंठी गीत!सहेजते रहिये इन्हें!
जवाब देंहटाएंमाता जी को प्रणाम और आपको धन्यवाद कि आपने इसे यहां सहेजा।
जवाब देंहटाएंकलश के ओट से पार्वती जी के कहने पर शिव जी भी सुंदर बन कर गये। हमारा भी ससुराल जाते वक्त यह फर्ज बनता है कि सर्प विकार त्याग, सुंदर बनकर जायें:)
:)
हटाएंयर्थाथ का चित्रण। सादर।
जवाब देंहटाएंशिव-पार्वती का यह सहज रूप हमारे जनमानस में ऐसे बसा है कि वे देवता रूप न हो मित्र स्वरुप प्रतीत होते हैं, जिनको मनाना बहुत आसान है.. शायद शास्त्रों में वर्णित किसी भी देव को इस प्रकार चित्रित नहीं किया गया होगा..
जवाब देंहटाएंआम्मा के कंठ से गीत सुनकर पहली बार लगा कि समय चालीस-पैंतालीस साल पीछे चला गया है जब ये स्वर हमारे आँगन में गूंजते थे. चरण स्पर्श अम्मा!!
माई के गोड़ लागतनी ! फिलम के दुनिया मं हमार लोक गीतन के भिनसारी बयार हिराय गइलs ... इनकरा के सहेजे के परी.....बस्तर के लोक गीत के संग्रह के काम चल रहल बा ......रउआ पुरबिया ( भोजपुरी आ मैथिली ) लोक गीत के संग्रह के काम सुरू करीं जा. अगला पीढी जयशंकर प्रसाद, निराला...आ पन्त के नाम नई खे जानत तs राजा शिव प्रसाद हिंद सितारे के नाम का जानी.
जवाब देंहटाएंनिराकार ब्रह्म को सरल ग्राम्य मन उसके मानवीय स्वरूप में ही सुगमता से समझ पाता है......भोले इसके प्रतीक हैं......भक्ति यहीं से तो प्रारम्भ होती है ....
जय हो भोले भंडारी की.....
माई रे बड़ा नीक गवले रे !!!!!!!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंcertailnly you have made yourself 'immortal' by this series!
जवाब देंहटाएंघर आते ही पहला काम यही किया - आपकी माँ जी का गीत सुना :) |
जवाब देंहटाएंशब्द तो न समझ पायी , परन्तु मिटटी की खुशबू बहुत प्यारी लगी गीत में :)
Immortal! Yes! That's the word. :)
जवाब देंहटाएंगीत के शब्द जोड़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार गिरिजेश जी
जवाब देंहटाएंसादर
माता जी की आवाज में गया यह सादगी भरा शिवगौर का गीत बहुत भाया .. और शिव गौरा का व्याह का यह वर्णन ... हमारे यहाँ पहाड़ के लोक गीतों में खा जाता है कि गौरा ने भी अपनी माँ के कहने पर अपना रूप प्यूली के पीले फूलों में छुपा दिया था जो कि पहाड़ों में खिलते है ..सादर
जवाब देंहटाएंजय हो !
जवाब देंहटाएंअभी आवाज नही सुनी है, सुबह सुनूँगी...
जवाब देंहटाएंएक और गीत है ना शारदा सिन्हा का
सिव से गऊरी ना बियाहन, हम जहरवा खईबे ना...
अरे सरकार इस क्लिप को यूट्यूब पर डालिए तो डाउनलोड करूँ.....आपने तो बिलकुल गाँव की याद दिला दी....
जवाब देंहटाएंआज सुना ...ताई जी याद आ गई ..... आवाज ऐसी ही है उनकी ...पर उनसे अब तक कुछ भी रिकार्ड नहीं करवा पाई हूं ..... :-(
जवाब देंहटाएंअम्मा
कौन एेसो मूढो,कहाँ से लाए ढुंढो, जे लायो वर बुढो।माँ की अावाज से लगता है इजा को सुन रही हूँ जो अाँगन मे हनुमान पताका के नीचे बैठ अम्मा अौर चाची के साथ पूजा कर रही हैं।यहाँ मैनादेवी की गौरा को न ब्याहने की जिद सबसे touching लगती है।
जवाब देंहटाएं