आज बाउ गाथा लिखने बैठा तो जाने क्यों भोजपुरी क्षेत्र की यह देहाती कथा याद आ गई। मैंने तो यही समझा कि अवचेतन की चुहुल है - मन में बहती दो एकदम भिन्न शैली की कथाओं 'प्रेमपत्र' और 'बाउ' को लेकर। सोचा आज देहाती बोध कथा को ही साझा कर दूँ। फोटो भी ऐसे ही लगा दिया है - दुपहरी फुरसत के कुछ क्षण। ऐसी कथायें ऐसे मौकों पर ही तो जन्म लेती हैं!
________________________________
ढेले और पत्ते में बहुत मैत्री थी। खेत से गुजरती मन्द हवायें ढेले से धूल की बातें करतीं तो पत्ते से खड़खड़ की। दोनों की बातों में कुछ खास नहीं होता था लेकिन दोनों बिना बातें किये रह नहीं पाते थे।
एक दिन हवा तेज हो गई। पत्ते ने खड़खड़ की - मैं उड़ जाऊँगा!
ढेले ने उसे अपने नीचे दबा लिया और पत्ता गुम होने से बच गया। मैत्री बनी रही।
एक दिन तेज वर्षा होने लगी। ढेले की धूल गलने लगी। ढेले की मौन घबराहट देख पत्ते ने उसे ढक लिया। ढेला गलने से बच गया। मैत्री बनी रही।
एक दिन आँधी पानी दोनों साथ साथ आये। न ढेला पत्ते को बचा पाया और न पत्ता ढेले को। ढेला गल गया और पत्ता दह बिला गया।
ऐसी मित्रता न हो वही ठीक। अगर हो जाय तो उससे अधिक आस न रखना।
कथा समाप्त।
__________________________________________
इस कहानी का पोडकास्ट श्री अनुराग शर्मा के स्वर में नीचे दिये लिंक पर उपलब्ध है: हिन्दयुग्म पर 'ढेला पत्ता'
__________________________________________
इस कहानी का पोडकास्ट श्री अनुराग शर्मा के स्वर में नीचे दिये लिंक पर उपलब्ध है: हिन्दयुग्म पर 'ढेला पत्ता'
जब तक हो सका, साथ दिया। जब वश से बाहर हुआ तो दोनों साथ में नष्ट हुये, ऐसी बुरी तो नहीं रही मित्रता। यह तो नहीं किया कि खुद बने रहने के लिये दूसरे को इस्तेमाल किया।
जवाब देंहटाएंपर ये अपना नजरिया, विद्वान लोगों की राय फ़िर आकर जानेंगे।
न ढेला जानता था न पत्ता कि आंधी-पानी दोनो एक साथ आयेंगे। जब तक यह अज्ञानता रहेगी तब तक ऐसी दोस्ती यूँ ही चलती रहेगी। ज्ञान है कि बगैर ठोकर खाये मिलता नहीं।
जवाब देंहटाएं'कथा समाप्त' पर-
जवाब देंहटाएंहम छत्तीसगढ़ी में कहते हैं ''दार भात चुर गे, मोर किस्सा पुर गे''.
एक नया नज़रिया ! पसंद आया !
जवाब देंहटाएंhummmmmmmmmmm.........
जवाब देंहटाएंitene sankshep me? kya samjoon......
pranam.
katha padh li...iski shiksha grahan kee jaaye ya nahi ye soch raha hun.... :)
जवाब देंहटाएंबचपन की याद आ गयी. लगता है यह लघु कथा सभी भाषाओँ में है.
जवाब देंहटाएंये बोध कथाएं जीवन दृष्टि जागृत कर जाती हैं...
जवाब देंहटाएंजितना सम्भव हो सहायता की जाये, एक दिन तो जाना ही है।
जवाब देंहटाएंयह भी खूब रही! कल रात ब्लॉगर सेटिंग करने में टिप्पणी विकल्प खुला रह गया। ... आप सभी का धन्यवाद और आभार।
जवाब देंहटाएंरह गईं खुली सपनों को सहेजती आँखें
सितारे हँसे शाद के आँसू छिड़क गये।
परसाई जी ने(?)एक जगह लिखा था कि मित्र वही होता है जो आपकी खुशी में खुश हो, विपत्ति में तो अनजान भी मदद कर देते हैं. मगर मित्र वही है जो आपकी तरक्की से भी खुश हो.
जवाब देंहटाएंसिर्फ विपात्ति से बचने की आस लिये दोस्ती करना उचित नहीं!
वैसे मनीषियों का चिंतन तो आचार्य ही जानें!!
@एक दिन आँधी पानी दोनों साथ साथ आये। न ढेला पत्ते को बचा पाया और न पत्ता ढेले को। ढेला गल गया और पत्ता दह बिला गया।
जवाब देंहटाएंऐसी मित्रता न हो वही ठीक। अगर हो जाय तो उससे अधिक आस न रखना। ...
कथा के समापन नें अच्छी संकेतक पारी खेली है,कुछ नम कुछ गहन.
एक दिन आँधी पानी दोनों साथ साथ आये। न ढेला पत्ते को बचा पाया और न पत्ता ढेले को। ढेला गल गया और पत्ता दह बिला गया।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर जी,.... अब खुल गया हे तो इसे खुला ही रहने दे, धन्यवाद
कोशिश तो की दोस्ती निभाने की, कुटिल खल कामी[:)] भाई से पूरी तरह सहमत हूँ |
जवाब देंहटाएंयत्नों-प्रयत्नों की ही तो सब कथाएँ हैं, आस/अपेक्षा न रखना उनका बोध। मुझे दोनों ही उचित लगे।
जवाब देंहटाएंसबकी अपनी अपनी गति और नियति होती हैं ....नीति कथा है या बोध कथा ...?
जवाब देंहटाएंटिप्पणी आप्शन खुला रह गया! केयरफुल केयरलेस्नेस ..स्मार्ट !:)